राजधानी में वैक्सीनेशन ने पकड़ी रफ्तार, बीते दस दिन में 12 लाख लोगों को लगा टीका

By: Ankur Wed, 18 Aug 2021 9:23:55

राजधानी में वैक्सीनेशन ने पकड़ी रफ्तार, बीते दस दिन में 12 लाख लोगों को लगा टीका

कोरोना के तीसरी लहर की आशंका के चलते ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेशन करना जरूरी हैं ताकि संक्रमण को बढ़ने से रोकने के साथ ही सुरक्षित रहा जा सकें। इस बीच राजधानी दिल्ली के लिए अच्छी खबर सामने आ रही हैं कि वैक्सीनेशन रफ्तार पकड़ चुका हैं और बीते दस दिनों में 12 लाख लोगों को टीका लगा हैं। पिछले 24 घंटे में 1,56,217 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है। अब तक कुल एक करोड़ 16 लाख 60 हजार लोगों को टीका लग चुका है। इनमें से 83 लाख 47 हजार को पहली और 33 लाख 13 हजार को दूसरी खुराक लग चुकी है।

अब तक करीब 50 लाख युवाओं को वैक्सीन लग चुकी है। इनमें 43 लाख को पहली और सात लाख को दूसरी खुराक लगी है। दिल्ली में युवाओं की आबादी 92 लाख है। इस हिसाब से देखें तो टीकाकरण के लिए पात्र युवा आबादी में से 46.59 फीसदी को पहली खुराक लग चुकी है। कुल टीकाकरण में 45 से अधिक आयुवर्ग के लोगों की संख्या सबसे अधिक है। इसके बाद युवाओं का स्थान है।

ये भी पढ़े :

# T20 विश्व कप : कार्तिक ने भारत के बजाय इसे बताया विजेता, बाबर ऐसे मानते खुद का पलड़ा भारी

# गोरखपुर : लेकर जा रहे हैं एक लाख से अधिक की रकम तो ले सकते हैं पुलिस की सुरक्षा, करना होगा बस एक कॉल

# उत्तराखंड में संभलती नजर आ रही कोरोना की स्थिति, लेकिन मौत ने बढ़ाई चिंता

# ICC Test Ranking : नं.2 पोजिशन पर पहुंचे अंग्रेज कप्तान जो रूट, भारतीय कप्तान विराट कोहली…

# उत्तरप्रदेश : खेत गई महिला को गांव के चार युवकों ने अगवा कर किया गैंगरेप, मिली अर्द्घनग्न हालत में

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com